ECGC PO Recruitment 2024 Notification ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर

ECGC PO Recruitment 2024: नमस्कार दोस्तों RPSCExam.com पर आपका स्वागत है। एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती के लिए ECGC PO Notification 2024 को जारी कर दिया है। ECGC PO Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन ECGC की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in पर जारी किया है।

ECGC PO Recruitment 2024 Notification

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 से जुड़ी मुख्य जानकरी नीचे सारणी में दी गई हैं।

संगठन का नामएक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC)
भर्ती का नामECGC PO Recruitment 2024
पदों का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर
पदों की संख्या40
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत14 सितंबर 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024 
आयु सीमा21 से 30 वर्ष
मुख्यालयमुंबई
आधिकारिक वेबसाइटECGC

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) ने ECGC PO Notification 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 14 सितंबर 2024 को जारी कर दिया है। ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 14 सितंबर 2024 से होने वाले है। ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 13 अक्टूबर 2024 तक महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है। आवेदन ECGC की वेबसाइट www.ecgc.in पर किए जा रहे है। यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार है, तो इस लेख के अंत में दी गई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप पुलिस, सेना, रेलवे, आरपीएससी, आरएसएसबी, एसएसबी, एसएससी, यूपीएससी, केवीएस, डीएसएसएसबी, उच्च न्यायालय, यूकेपीएससी, यूपीपीएससी, बैंक, जेएसएससी, एचपीएससी, एमपीपीएससी, टीचर और विभिन्न सरकारी रोजगार की ताजा अपडेट के लिए आप Telegram चैनल जॉइन कर सकते हैं।

ईसीजीसी ने ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी हो गई है। ऑफिसियल अधिसूचना @www.ecgc.in जारी 13 सितंबर 2024 को जारी कर दिया है। ECGC Probationary Officer Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है।

नोटिस जारी करने की तिथि9 सितंबर 2024
अधिसूचना जारी करने की तिथि13 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि14 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024

ईसीजीसी द्वारा जारी कि गई अधिसूचना में 40 पदों के लिए ECGC PO Exam 2024 का आयोजन होने वाला है।

वर्गNo. of Post
SC6
ST4
OBC11
EWS3
UR16
Total40

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ECGC Probationary Officer Eligibility 2024 का पालन करना होगा। नीचे आपको प्रोबेशनरी ऑफिसर 2024 राष्ट्रीयता, आयु सीमा, वैवाहिक स्थिति, लिंग और शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया हैं।

ECGC PO Recruitment 2024 में श्रेणियों अनुसार आवेदन शुल्क रखे गये है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की एप्लीकेशन फीस के 850 रूपए तथा एससी और एसटी के 175 रूपए रखे है।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस850 रुपये
एससी और एसटी175 रुपये

ECGC PO Vacancy 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी। इसके साथ आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई हैं।

AgeAge Limit
Minimum Age21 Years
Maximum Age30 Years
The Age Relaxation applicable as per Rules.

ECGC PO Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (स्नातक) होनी चाहिए।

ECGC PO Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन Online Test (Objective & Descriptive) और Interview के आधार पर किया जाएगा।

  • Online Test (Objective & Descriptive)
  • Interview

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2024 में चयनित उम्मीदवारों को 53600 – 2645(14) – 90630 2865(4) – 102090 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा हैं।

ECGC PO Online Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताए गए दस्तावेज होना आवश्यक हैं।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (आयु में छूट के लिए)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • फोटो

ECGC PO Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • चरण-1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप को सामान्य जानकारी से रजिस्टर करना है।
  • चरण-3: अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • चरण-4: इसके पश्चात सम्पूर्ण दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना है।
  • चरण-5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, और सबमिट कर देना है।

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्वायरमेंट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (स्नातक) होनी चाहिए।

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी कितनी है?

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर Bharti 2024 में चयनित उम्मीदवारों को 53600 – 2645(14) – 90630 2865(4) – 102090 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा हैं।

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर की चयन प्रक्रिया क्या है?

ईसीजीसी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2024 का चयन Online Test (Objective & Descriptive) और Interview के आधार पर किया जाएगा।

!!..आपको सफलता मिले..!!

Leave a Comment