RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024 Notification रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों RPSCExam.com पर आपका स्वागत है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती 2024 के 3445 पदों पर भर्ती के लिए RRB NTPC 12th Level Notification 2024 को जारी कर दिया है। RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जारी किया है।

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024 Notification

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 से जुड़ी मुख्य जानकरी नीचे सारणी में दी गई हैं।

संगठन का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती का नामRRB NTPC Recruitment 2024
पदों का नामChief Commercial cum Ticket Supervisor, Station Master, Goods Train Manager, Junior Accountant Assistant cum Typist, Senior Clerk cum Typist
पदों की संख्या3445
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत21 सितंबर 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2024 
आयु सीमा18 से 33 वर्ष
नौकरी करने का स्थानAll india
आधिकारिक वेबसाइटRRB

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC 12th Level Notification 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 20 सितंबर 2024 को जारी कर दिया है। रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 21 सितंबर 2024 से होने वाले है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन 20 अक्टूबर 2024 तक महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है। आवेदन RRB की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर किए जा रहे है। यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार है, तो इस लेख के अंत में दी गई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप पुलिस, सेना, रेलवे, आरपीएससी, आरएसएसबी, एसएसबी, एसएससी, यूपीएससी, केवीएस, डीएसएसएसबी, उच्च न्यायालय, यूकेपीएससी, यूपीपीएससी, बैंक, जेएसएससी, एचपीएससी, एमपीपीएससी, टीचर और विभिन्न सरकारी रोजगार की ताजा अपडेट के लिए आप Telegram चैनल जॉइन कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी हो गई है। ऑफिसियल अधिसूचना @rrbapply.gov.in जारी 20 सितंबर 2024 को जारी कर दिया है। RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है।

अधिसूचना जारी करने की तिथि20 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि21 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2024
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी कि गई अधिसूचना में पुरे भारत में कई Zone के 3445 पदों के लिए Railway NTPC Exam 2024 का आयोजन होने वाला है।

Name of PostNo. of Post
Accounts Clerk cum Typist361
Comm. Cum Ticket Clerk2022
Jr. Clerk cum Typist990
Trains Clerk72
Total3445

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RRB NTPC Eligibility 2024 का पालन करना होगा। नीचे आपको आरआरबी एनटीपीसी 2024 राष्ट्रीयता, आयु सीमा, वैवाहिक स्थिति, लिंग और शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया हैं।

RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 में श्रेणियों अनुसार आवेदन शुल्क रखे गये है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। CBT 1 को देने के बाद सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की एप्लीकेशन फीस के 500 रूपए में से 400 रूपए वापस दे दिए जायेगे।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस500 रुपये
एससी और एसटी250 रुपये

RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। इसके साथ आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई हैं।

AgeAge Limit
Minimum Age18 Years
Maximum Age33 Years
The Age Relaxation applicable as per Rules.

RRB NTPC 12th Level Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वी पास होनी चाहिए इसके अलावा कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी टाइपिंग में दक्षता आवश्यक है।

RRB NTPC 12th Level Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (सीबीएटी), टाइपिंग कौशल परीक्षण (टीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

  • सीबीटी 1 & 2
  • कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (सीबीएटी)
  • टाइपिंग कौशल परीक्षण (टीएसटी)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल
Name of PostSelection Process
Trains ClerkCBT 1, CBT 2
Comm. Cum Ticket ClerkCBT 1, CBT 2
Jr. Clerk cum TypistCBT 1, CBT 2, Typing Skill Test
Accounts Clerk cum TypistCBT 1, CBT 2, Typing Skill Test

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 में चयनित उम्मीदवारों को मिलने वाली सैलरी नीचे बताई गई हैं।

Name of PostLevel in 7th CPCInitial Pay (Rs.)
Commercial Cum Ticket Clerk321,700
Accounts Clerk Cum Typist219,900
Jr. Clerk cum Typist219,900
Trains Clerk219,900

RRB NTPC 12th Level Online Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताए गए दस्तावेज होना आवश्यक हैं।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (आयु में छूट के लिए)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • फोटो

Railway NTPC Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • चरण-1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप को सामान्य जानकारी से रजिस्टर करना है।
  • चरण-3: अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • चरण-4: इसके पश्चात सम्पूर्ण दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना है।
  • चरण-5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, और सबमिट कर देना है।

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी रिक्वायरमेंट के लिए शैक्षणिक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वी पास होनी चाहिए इसके अलावा कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी टाइपिंग में दक्षता आवश्यक है।

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी की सैलरी कितनी है?

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी Bharti 2024 की सैलरी 19,900 और 21,700 दि जाएगी।

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी की चयन प्रक्रिया क्या है?

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 का चयन सीबीटी, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (सीबीएटी), टाइपिंग कौशल परीक्षण (टीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

!!..आपको सफलता मिले..!!

Leave a Comment