1 September 2024 Today Current Affairs 2024

1 September 2024 Today Current Affairs 2024: नमस्कार दोस्तों RPSCExam.com पर आपका स्वागत है। इस लेख में हम आपको 1 September 2024 के मह्तपूर्ण Today Current Affairs in Hindi के बारे में बतायेगे।

Today Current Affairs Hindi 2024
(1)हाल ही में ‘मलेशिया राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है?

उतर – 31 अगस्त
(2)हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भारत के सबसे किफायती ‘एयरो लाउंज’ का शुभारंभ किया है?

उतर – केरल
(3)हाल ही में Vistara का किस एयरलाइन में विलय होगा?

उतर – Air India
(4)हाल ही में कहाँ ट्रांसजेंडर अमीर महतो को पहले कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिली है?

उतर – झारखंड
(5)हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?

उतर – वेस्टइंडीज
(6)हाल ही में किसने नए कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला है?

उतर – डॉ टीवी सोमनाथन
(7)हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘वधावन बंदरगाह’ का शुभारंभ किया है?

उतर – महाराष्ट्र
(8)हाल ही में वरिष्ठ IAS अमृत लाल मीना को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?

उतर – बिहार
(9)हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ को निलंबित किया है?

उतर – ब्राजील
(10)हाल ही में किस देश के पर्यटन बोर्ड ने सतत पर्यटन के लिए PATA गोल्ड अवार्ड जीता है?

उतर – नेपाल
(11)हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई सोशल मीडिया नीति शुरू की है?

उतर – उत्तर प्रदेश
(12)हाल ही में कहाँ स्वदेशी रूप से विकसित प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’ लांच किया गया है?

उतर – गोवा
(13)हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ को निलंबित किया है?

उतर – ब्राजील
(14)हाल ही में NTPC ने कहाँ 160 मेगावाट सौर क्षमता चालू की है?

उतर – जैसलमेर
(15)हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट नमन’ लांच किया है?

उतर – भारतीय सेना
(1)हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष में देश के कोयला उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है ?

उतर – 7.12%
(2)हाल ही में किस देश में तीन नए उप प्रधानमंत्रियों की नियुक्ति हुयी है ?

उतर – वियतनाम
(3)हाल ही में 05 वर्ष की उम्र में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है ?

उतर – तेगबीर सिंह
(4)हाल ही में वैश्विक संपत्ति मूल्य सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उतर – मनीला
(5)हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘श्रीकृष्ण गमन पथ’ बनाने की घोषणा की है ?

उतर – राजस्थान और मध्य प्रदेश
(6)हाल ही में होने वाले महिला T20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का कप्तान किसे बनाया गया है ?

उतर – हरमनप्रीत कौर
(7)हाल ही में 24वां ‘मदर टेरेसा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार’ कहाँ आयोजित किया गया है ?

उतर – दुबई
(8)हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ को मंजूरी दी है ?

उतर – हिमाचल प्रदेश
(9)हाल ही में ‘एम मोहन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उतर – फिल्ममेकर
(10)हाल ही में किस देश ने अफ्रीका में महामारी के लिए 10000 एमपॉक्स वैक्सीन की खुराक दान की हैं ?

उतर – जर्मनी
(11)हाल ही में कौन निर्विरोध ICC के चेयरमैन चुने गये हैं ?

उतर – जय शाह
(12)हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने किस शहर में ‘GST भवन’ का उद्घाटन किया है ?

उतर – उदयपुर
(13)हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित राज्यों को 40 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है ?

उतर – मध्य प्रदेश
(14)हाल ही में किसने फार्मूला-1 डच ग्रां प्री जीता है ?

उतर – लैंडो नॉरिस
(15)हाल ही में किस देश ने Uber पर 290 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है?

उतर – नीदरलैंड

हमारे साथ जुड़े

Telegram ChannelWhatsApp Group
WhatsApp ChannelTwitter
InstagramYouTube Channel
अगर आप रोजाना ताजा सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले बुकमार्क करें RPSCExam.com

!!..आपको सफलता मिले..!!

1 thought on “1 September 2024 Today Current Affairs 2024”

Leave a Comment