HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 हरियाणा सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: नमस्कार दोस्तों RPSCExam.com पर आपका स्वागत है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने उच्चतर शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों में HPSC Assistant Professor Notification 2024 को जारी कर दिया है। HPSC Assistant Professor Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जारी किया है। Haryana Public Service Commission ने Assistant Professor के 2424 पदों के लिए HPSC Assistant Professor Notification 2024 जारी किया हैं।

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Notification

हरियाणा सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 से जुड़ी मुख्य जानकरी नीचे सारणी में दी गई हैं।

संगठन का नामहरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)
भर्ती का नामAssistant Professor
पदों की संख्या2424
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत7 अगस्त 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि27 अगस्त 2024 
सैलरी57700 रूपये से 182400 रूपये
आयु सीमा18 से 42 वर्ष
नौकरी करने का स्थानहरियाणा
आधिकारिक वेबसाइटHPSC

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HPSC Assistant Professor Notification 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 2 अगस्त 2024 को जारी कर दिया है। एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 7 अगस्त 2024 से होने वाले है। हरियाणा सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 27 अगस्त 2024 तक महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है। आवेदन एचपीएससी की वेबसाइट hpsc.gov.in पर किए जा रहे है। यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार है, तो इस लेख के अंत में दी गई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप पुलिस, सेना, रेलवे, आरपीएससी, आरएसएसबी, एसएसबी, एसएससी, यूपीएससी, केवीएस, डीएसएसएसबी, उच्च न्यायालय, यूकेपीएससी, यूपीपीएससी, बैंक, जेएसएससी, एचपीएससी, एमपीपीएससी, टीचर और विभिन्न सरकारी रोजगार की ताजा अपडेट के लिए आप व्हाट्सएप चैनल जॉइन कर सकते हैं।

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने एचपीएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी हो गई है। ऑफिसियल अधिसूचना @hpsc.gov.in जारी 2 अगस्त 2024 को जारी कर दिया है। HPSC Assistant Professor 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक कर सकते है।

अधिसूचना जारी करने की तिथि2 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि7 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27 अगस्त 2024

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी कि गई अधिसूचना में सहायक प्रोफेसर के 2424 पदों के लिए HPSC Assistant Professor Exam 2024 का आयोजन होने वाला है।

केटेगरीपदों की संख्या
GEN/UR1273
SC429
BC (BCA)361
BC (BCB)137
EWS224
कुल पद संख्या2424
विषयपदों की संख्या
Botany98
Chemistry123
Commerce153
Computer Science47
Defence Studies23
Economics43
English613
Environmental Science07
Fine Arts07
Geography316
Hindi139
History123
Home Science28
Mass Communication08
Mathematics163
Music Instrumental08
Music Vocal06
Philosophy03
Physical Education126
Physics96
Political Science81
Psychology85
Punjabi24
Sanskrit12
Tourism01
Zoology91
कुल पद संख्या 2424

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को HPSC Assistant Professor Eligibility 2024 का पालन करना होगा। नीचे आपको असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 राष्ट्रीयता, आयु सीमा, वैवाहिक स्थिति, लिंग और शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया हैं।

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 में सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार और अन्य राज्य के सभी महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए रखे गये है। हरियाणा राज्य के अन्य सभी श्रेणियों के महिला पुरूष उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क रखे गये है। और राज्य के शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

वर्गआवेदन शुल्क
(i) हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित पुत्र सहित सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए।
(ii) क्रीमी लेयर से संबंधित पिछड़े वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए।
(iii) अन्य राज्यों के सभी श्रेणियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए।
1000 रुपये
(i) केवल हरियाणा के ईएसएम की महिला आश्रितों सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए।
(ii) अन्य राज्यों की सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए।
250 रुपये
(i) केवल हरियाणा के एससी / बीसी-ए (नॉन क्रीमी लेयर) / बीसी-बी (नॉन क्रीमी लेयर) / ईएसएम श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए।
(ii) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)।
250 रुपये
केवल हरियाणा के सभी दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों (कम से कम 40% विकलांगता के साथ) के लिए।0 रुपये

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। HPSC Assistant Professor Bharti 2024 के लिए आयु की गणना 15 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई हैं।

वर्गऊपरी आयु सीमा में छूट
हरियाणा की अनुसूचित जातियां5 वर्ष
हरियाणा के पिछड़े वर्ग5 वर्ष
विकलांग व्यक्ति5 वर्ष
सैन्य कर्मियों की पत्नियाँ जो सैन्य सेवा के दौरान विकलांग हो जाती हैं।5 वर्ष
विधवा या कानूनी रूप से तलाकशुदा महिलाएँ।5 वर्ष
न्यायिक रूप से अलग रह रही महिलाएं, जो अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु के प्रयोजन हेतु निर्धारित तिथि से दो वर्ष से अधिक समय से अलग रह रही हों।5 वर्ष
अविवाहित महिलाएँ।5 वर्ष

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ PG और साथ ही Net अथवा PHD परीक्षा में पास रखी हैं।

एचपीएससी अस्सिटेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • स्क्रीनिंग टेस्ट
  • विषय ज्ञान परीक्षण
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

हरियाणा एचपीएससी कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2024 में चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 57700 रूपये से 182400 रूपये रखे हैं।

HPSC Assistant Professor Online Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताए गए दस्तावेज होना आवश्यक हैं।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • पीजी डिग्री
  • नेट/पीएचडी डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र (आयु में छूट के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • फोटो

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • चरण-1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप को सामान्य जानकारी से रजिस्टर करना है।
  • चरण-3: अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • चरण-4: इसके पश्चात सम्पूर्ण दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना है।
  • चरण-5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, और सबमिट कर देना है।

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्वायरमेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता PG और साथ ही Net अथवा PHD परीक्षा में पास रखी गई हैं।

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी है?

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 की सैलरी 57,700 रूपये से 1,82,400 रुपए प्रति महिना दिया जाएगा।

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन प्रक्रिया क्या है?

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

!!..आपको सफलता मिले..!!

Leave a Comment