17 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi 2024

17 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi 2024: नमस्कार दोस्तों RPSCExam.com पर आपका स्वागत है। इस लेख में हम आपको 17 August 2024 के मह्तपूर्ण Rajasthan Current Affairs in Hindi के बारे में बतायेगे।

Rajasthan Current Affairs in Hindi 2024
(1)जोबनेर

उतर – सौंफ
(2)भुवनेश्वर

उतर – 10
(3)बीकानेर

उतर – दिव्या
(4)हाल

उतर – जैसलमेर
(5)नेशनल

उतर – बिट्स
(6)बेलगांव

उतर – राजस्थान
(1)जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई RF-290 किस्म किस फसल की किस्म है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की

उतर – सौंफ
(2)भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते

उतर – 10
(3)बीकानेर में आयोजित 32वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में किन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है

उतर – दिव्या राजावत, शिव्या राजावत
(4)हाल ही में भारत ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण कहां किया है

उतर – जैसलमेर
(5)नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार देश के टॉप 100 शिक्षण संस्थानों में राजस्थान के किन चार संस्थाओं के ओवरऑल कैटेगरी में जगह बनाई है

उतर – बिट्स पिलानी, आईआईटी जोधपुर और MNIT, एम्स जोधपुर
(6)बेलगांव, कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता

उतर – राजस्थान
(1)भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन हो गया इनका संबंध राजस्थान के किस जिले से रहा ?

उतर – भरतपुर
(2)BSF द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 11 से 20 अगस्त तक 2024 तक कौन सा ऑपरेशन चलाया जा रहा है ?

उतर – ऑपरेशन अलर्ट
(1)राजस्थानी तीज महोत्सव का आयोजन 5 से 11 अगस्त 2024 को कहां किया जा रहा है

उतर – बीकानेर हाउस, दिल्ली
(2)75वें राज्य वन महोत्सव का आयोजन हरियालो राजस्थान के तहत 7 अगस्त 2024 को कहां किया गया

उतर – दूदू
(1)राजस्थान वन विभाग का वन्य जीव संरक्षण व सुरक्षा श्रेणी में अमृता देवी पुरस्कार के लिए किसका चयन किया गया हैं ?

उतर – 2022 के लिए जयपुर के मोहित शर्मा और दिव्या शर्मा, 2021 के लिए उदयपुर के पदम सिंह राठौड़, 2020 के लिए नागौर के गजेंद्र सिंह मांझी
(2)साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया हैं ?

उतर – भंवरलाल भ्रमर
(3)राजस्थान में मार्च 2024 तक ऊर्जा की कुल अधिष्ठापित क्षमता कितने मेगावाट हो गई हैं ?

उतर – 24783.64 MW
(4)राज्य में मार्च, 2024 तक कुल कितने मेगावाट क्षमता के पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं ?

उतर – 5,209 मेगावाट
(5)आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार प्रदेश में मार्च 2023 ब्रेक सड़कों की लंबाई हैं ?

उतर – 3,01,810.86 किलोमीटर
(6)आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार मार्च 2023 तक कितने प्रतिशत गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं ?

उतर – 89.57%
(1)मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 अगस्त 2024 राजस्थान की प्रथम फ्लाइंग अकादमी का उद्घाटन कहा किया हैं ?

उतर – किशनगढ़
(2)राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर किस राज्य को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं ?

उतर – 19
(3)आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त 2024 को चलेगा, प्रथम बार यह अभियान कब चलाया गया था ?

उतर – 2022
(4)बजट 2024-25 के अनुसार प्रदेश में फल-फूल मंडी कहां स्थापित की जाएगी ?

उतर – सादड़ी, पाली
(5)प्रदेश में 75 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों को प्रतिमाह कितनी पेंशन का भुगतान किया जा रहा हैं ?

उतर – 1250 रुपये
(6)हाल ही में चर्चा में रहा राईका बाग रेलवे स्टेशन किस जिले में हैं ?

उतर – जोधपुर
(7)राज्य में मार्च, 2024 तक कितनी क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं ?

उतर – 19,459 मेगावाट
(8)अमेरिका की नासा कंपनी ने विश्व के किस सबसे बड़े सोलर पार्क का सेटेलाइट फोटो जारी किया हैं ?

उतर – भड़ला, जोधपुर
(1)संजय कुमार श्रोत्रिय के सेवानिवृत होने के बाद आरपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए गए हैं ?

उतर – कैलाश चंद मीणा
(2)23वीं जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं ?

उतर – 19
(3)राजस्थान पुलिस द्वारा गुमशुदा लोगों की तलाश हेतु राज्य स्तर पर कौन सा अभियान चलाया जा रहा हैं ?

उतर – ऑपरेशन उल्लास
(4)पेरिस ओलंपिक 2024 में राजस्थान के निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका की जोड़ी ने कौन सा पदक जीता हैं ?

उतर – कोई नहीं
(5)काजीपुरा गंगा भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी शुरू की जाएगी, यह किस जिले में हैं ?

उतर – अजमेर
(6)आर्थिक सर्मीक्षा 2023-24 के अनुसार वर्ष 2023 के दौरान राजस्थान में कुल कितने
पर्यटकों ने भ्रमण किया ?

उतर – 1,807.52 लाख
(1)मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 अगस्त 2024 राजस्थान की प्रथम फ्लाइंग अकादमी का उद्घाटन कहा किया हैं ?

उतर – किशनगढ़
(2)राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर किस राज्य को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं ?

उतर – राजस्थान
(3)आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त 2024 को चलेगा, प्रथम बार यह अभियान कब चलाया गया था ?

उतर – 2022
(4)बजट 2024-25 के अनुसार प्रदेश में फल-फूल मंडी कहां स्थापित की जाएगी ?

उतर – सादड़ी, पाली
(5)प्रदेश में 75 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के दिव्यांगजनों को प्रतिमाह कितनी पेंशन का भुगतान किया जा रहा है ?

उतर – 1250 रुपये
(6)हाल ही में चर्चा में रहा राईका/बाग रेलवे स्टेशन किस जिले में है ?

उतर – जोधपुर
(7)राज्य में मार्च, 2024 तक कितनी क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं ?

उतर – 19,459 मेगावाट
(8)अमेरिका की नासा कंपनी ने विश्व के किस सबसे बड़े सोलर पार्क का सेटेलाइट फोटो जारी किया हैं ?

उतर – भड़ला, जोधपुर
(1)9 से 11 दिसंबर 2024 को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कहां किया जाएगा ?

उतर – जयपुर
(2)जूनागढ़, गुजरात में सक्कर बाग से शेर का जोड़ा राजस्थान के किस बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया ?

उतर – सज्जनगढ़
(3)2 अगस्त 2024 से “एक पेड़ एक जिंदगी अभियान” की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?

उतर – दैनिक भास्कर समूह
(4)टोक्यो में आयोजित इंडियन ट्रेड फेयर कार्यक्रम में डॉ. श्यामलता गहलोत के किस कला को सम्मानित किया गया ?

उतर – कोफ्तगिरी
(5)आर्थिक समीक्षा 2023-24 के अनुसार भारत के कच्चे तेल के कुल उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग है ?

उतर – 14.95%
(6)भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) उदयपुर ने राज्य सरकार के सहयोग से बिहेवियर एक्सपेरिमेंटल लैब की स्थापना कहां की है ?

उतर – जयपुर
Telegram ChannelWhatsApp Group
WhatsApp ChannelTwitter
InstagramYouTube Channel
अगर आप रोजाना ताजा सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले बुकमार्क करें RPSCExam.com

!!..आपको सफलता मिले..!!

Leave a Comment